बरपाली (आधार स्तंभ) : चाम्पा कटघोरा हाईवे अभी निर्माणाधीन है और इसमें कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। आए दिन यहां कई लोग तेज रफ्तार के कारण बड़े हादसों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही एक और बड़ी घटना सामने आई है। यह घटना रात 10 :30 के लगभग की है। कोरबा चाम्पा रोड में फरसवानी बस स्टैंड के पास एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा व गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। आसपास के लोगों द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना कोरबा चांपा मेन रोड में घटी है। जहां फरसवानी बस स्टैंड के पास कोरबा से आ रही ट्रक नंबर CG 12 AT 7242 ने जमनीपाली से आ रहे एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों के द्वारा तत्काल इस घटना की सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई। घटना के डेढ़ घंटे के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी। घटनास्थल पर मौजूद लक्ष्मी प्रसाद सोनी, राम नारायण सोनी, वीरेंद्र सोनी द्वारा तत्काल घायल को चांपा के नायक हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
हादसे में घायल युवक की पहचान दीपेश पटेल पिता भूषण लाल पटेल के रूप में हुई है जो की कोशमंदा निवासी है।