कोरबा-छुरीकला(आधार स्तंभ) : सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के बाद प्रशासनिक कामकाज अपने हिसाब से चलाने की कोशिश में नगर पंचायत छुरीकला में विकास और जनहित के कार्य गति नहीं पकड़ पा रहे हैं। घर से नगर पंचायत चलाने की मंशा ने नगर पंचायत क्षेत्र में हालात बिगाड़ रखे हैं और जन सामान्य को इस बात का इंतजार है कि कब प्रशासन के साथ सत्ता का टशन खत्म होगा और कब विकास कार्यों की रफ्तार गति पकड़ेगी..?
हमारे समाचार सहयोगी ने नगर पंचायत क्षेत्र में गर्म चर्चा के हवाले से बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा अपने हिसाब से कामकाज चलाने की कोशिश लगातार की जा रही है। इसकी वजह से नगर पंचायत-प्रशासन के कामकाज में गतिरोध भी उत्पन्न हो रहा है। हाल ही के दिनों में नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा अपने निवास में बैठक आहूत करने का फरमान सुनाया गया और अपने ही घर में अधिकारियों व सीएमओ को बुलाकर बैठक में शामिल होने की मंशा जाहिर की गई। नगर पंचायत के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। नगर पंचायत में बैठक के लिए सभा कक्ष निर्मित है, यहां पर सभी पार्षदों के साथ समस्त विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जाती रही है किंतु सत्ता के प्रभाव में प्रशासनिक अधिकारियों और कामकाज को लेने की कोशिश के बीच ऐसी कवायद को सीएमओ ने सिरे से नकार दिया। बताया जा रहा है कि ऐसे और भी कई वजह है जिनके कारण सत्ता और प्रशासन का तालमेल गड़बड़ाने लगा है।
पूर्व अध्यक्ष नीलम अशोक देवांगन के कार्यकाल के समय के स्वीकृत कार्यों को जहां अभी पूरा कराया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मौजूदा अध्यक्ष के कार्यकाल में मनमाने ढंग से कार्य कराए जा रहे है। विभिन्न वार्डों में कौन से कार्य हो रहे हैं, कई मामलों में इसका पता सीएमओ तक को नहीं होता है और काम करने के बाद भुगतान के लिए दबाव की राजनीति की जा रही है। नगर पंचायत क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि सत्ता और प्रशासन अपने-अपने टशन को जल्द दूर करें तथा समन्वय स्थापित कर जन सामान्य की जरूरत मूलभूत आवश्यकताओं और जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।