ग्राम रंजना में पुलिया बह गई,6 दिन से कटा सम्पर्क खोरंगापारा से

Must Read

कोरबा-कटघोरा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रंजना के खोरंगापारा में एसईसीएल के द्वारा 5 वर्ष पूर्व बनाया गया पुलिया का एक हिस्सा भारी बारिश में बह गया है। ग्राम पंचायत रंजना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों का गांव भी है।

 

खोरंगापारा मोहल्ले में लगभग 40 परिवार निवासरत हैं व गांव में प्राथमिक शाला है। मूल ग्राम रंजना में माध्यमिक शाला हायर सेकेंडरी स्कूल भी शासन द्वारा संचालित है। 5-6 दिन पूर्व उक्त खोरंगा नाला पर बने पुलिया के ढह जाने के कारण गांव का पंचायत रंजना से संपर्क पिछले 5 दिनों से टूट चुका है। ग्रामीणों को जहां अपने दैनिक जीवन उपयोग की वस्तुओं की प्राप्ति के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और घुमावदार रास्ता भी नहीं है जिससे कि वे घूमकर आवश्यकता की वस्तुएं खरीद सकें।
आवागमन के दौरान जान जोखिम भी डालकर मोहल्ले वासी दैनिक उपयोग की वस्तुएं रंजना में आकर क्रय करते हैं। प्राथमिक शाला खोरंगापारा की शिक्षिका जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ाने जाती हैं। प्राथमिक शाला तो ठीक लेकिन जिन बच्चों को माध्यमिक शाला जाना होता है, उनके लिए काफी परेशानी हो रही है और वह स्कूल जाना बंद कर दिए हैं। इसी तरह से ग्राम पंचायत रंजना से खोरंगा पारा आने वालों का भी फिलहाल सम्पर्क टूट चुका है।

बताया गया कि पुलिया का एक हिस्सा बह जाने के कारण उत्पन्न समस्या का समाधान करने की कोशिश लगातार ग्राम के सरपंच श्रीमती ममता मरकाम व पंचायत सचिव हरि सिंह कंवर द्वारा की जा रही है। यहां जेसीबी लगाकर पुलिया के टूटे हुए हिस्से में मरम्मत कराने की कोशिश जारी है ताकि आवागमन का वैकल्पिक ब्यवस्था बन सके। इस संबंध में सरपंच द्वारा कोरबा कलेक्टर से मुलाकात कर जानकारी दे दी गई है।

 

Latest News

पीएम आवास योजना ने परसराम पटेल को कई मुसीबतों से दिया छुटकारा,

  कोरबा (आधार स्तंभ) :   गांव में सब्जी बेचकर किसी तरह जीवन यापन करने वाले परसराम पटेल की जिंदगी बहुत...

More Articles Like This

- Advertisement -