ग्राम पंचायत बुड़िया के सपूत दयाराम नायक सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त, जल्द लौटेंगे अपने गाँव

Must Read

  कुलदीप चौहान रायगढ़

ग्राम पंचायत बुड़िया के सपूत दयाराम नायक सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त – जल्द लौटेंगे अपने गाँव

रायगढ़ (आधार स्तंभ) : रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक की ग्राम पंचायत बुड़िया के गौरव दयाराम नायक जी ने वर्षों तक सीआरपीएफ में सेवा करते हुए देश की रक्षा की। कठिन परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण दायित्वों को निभाते हुए उन्होंने राष्ट्रभक्ति की अद्भुत मिसाल कायम की। अब उनका सेवा कार्यकाल पूर्ण हुआ है और वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

फिलहाल वे अपने गृह ग्राम नहीं पहुँचे हैं, परंतु जल्द ही लौटेंगे। यह समाचार सामने आते ही ग्रामीणों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई है। कई ग्रामीणों ने कहा कि इस खबर से ही उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है और जब वे गाँव लौटेंगे तो उनका स्वागत एक वीर सपूत की वापसी की तरह किया जाएगा।

दयाराम नायक का संदेश युवाओं के नाम

सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्होंने भावुक होकर कहा –
“मेरा जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा। अब मैं चाहता हूँ कि हमारे क्षेत्र और देश के युवा तिरंगे की शान को बनाए रखने के लिए आगे आएं। सेना और अर्धसैनिक बलों में जाना केवल करियर नहीं, बल्कि देशभक्ति का सर्वोच्च मार्ग है।”

गाँव में चर्चा और प्रतीक्षा

इस समाचार से ग्रामीणों में उमंग का माहौल है। सभी उत्सुक हैं कि कब उनका यह सपूत गाँव लौटेगा। गाँव के बुजुर्ग कहते हैं कि दयाराम नायक जी की सेवाएँ आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेंगी। वहीं युवा पीढ़ी उनके जीवन को एक आदर्श मानते हुए सेना में जाने का संकल्प ले रही है।दयाराम नायक जी का यह त्याग और योगदान पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -