खूनी रफ्तार की ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में लिया, दो की दर्दनाक मौत

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : बालको थाना क्षेत्र के लाल घाट में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक बालू से भरी ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार तीन युवक लाल घाट के पास से गुजर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि ट्रक में बालू लोड था और चालक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्हें पुलिस ने समझाकर शांत कराया। पुलिस ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन उनके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में थोक में तबादला, सहायक ग्रेड-2 से लेकर प्यून तक…देखे लिस्ट..

रायपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में थोक में तबादला किया गया है. इसकी जद में कलेक्टर सहायक ग्रेड...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -