खराब सड़क बनवाने चंदा,बैठक में सिर बना फुटबॉल

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  खराब सड़क को बनवाकर आवागमन की दिक्कत को दूर करने ले लिए ग्रामीणों ने बैठक कर चन्दा स्वरूप सहयोग राशि के बारे में चर्चा किया। कुछ रकम जमा भी हुआ कि विवाद हो गया।

थाना में दर्ज FIR के मुताबिक प्रार्थी संतोष कोसाबाडी कटघोरा में रहता है व एनटीपीसी में ड्रायवर का काम करता है। 28 अगस्त को रात्रि करीब 09:30 बजे गांव का गली का रोड खराब होने से उसे बनवाने के लिए घर के पास मीटिंग बैठे थे। मीटिंग के दौरान बोधन दास बोला कि रोड खराब हो गया है रोड को बनवाना है, तब संतोष बोला कि तुम पीया खाया है, सुबह बात करेंगे रोड को बनवाने के लिए ही मीटिंग बैठे थे। फिर बोधन दास वहां से चला गया। कुछ समय बाद आया और बोला कि मेरी बात को नही सुनते हो तो मेरा पैतीस सौ रूपये को दो मैं रोड नही बनवाउंगा,फिर संतोष बोला कि आपस में रोड बनवाने के लिए 7000 रूपये इकट्ठा किये हैं तो फिर पैसा क्यों मांग रहे हो। इसी बात पर विवाद बढने से संतोष का भाई दुर्गा दास बीच बचाव कर समझाने लगा तो बोधन दास और उसका भाई अरूण दास के द्वारा दुर्गा दास को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये बोधन दास ने हाथ मुक्का से और अरूण दास डंडा एवं चूडा से मारपीट करने लगे। संतोष ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी हाथ मुक्का व चूडा से मारपीट किये। मारपीट करने से दुर्गा दास को सिर में एवं संतोष को भी सिर में चोट लगा है।घटना के दौरान रवि शंकर श्रीवास , कार्तिक बेसेकर, अर्जुन दास दीवान ने भी बीच बचाव किया।

कटघोरा थाना में बोधन दास , अरूण दास के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -