खबर का असर : सचिव को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

Must Read

करतला (आधार स्तंभ) : निर्वाचन के बाद एक बार भी नहीं हुआ ग्राम सभा। सरपंच सचिव की लापरवाही से कलेक्टर के आदेश की अवहेलना। पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी।

मामला करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत जर्वे का है जहां पंचायत चुनाव के बाद से अभी तक एक बार भी ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया था जबकि कलेक्टर द्वारा निर्धारित दिनांकों में ग्राम सभा आयोजित करने हेतु सभी पंचायत में आदेश जारी किया गया है। अभी तत्काल में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा हेतु कलेक्टर कोरबा द्वारा आदेशित किया गया था किंतु जर्वे पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए 2 अक्टूबर को भी ग्राम सभा आयोजित नहीं किया गया।

उक्त मामले को आधार स्तंभ द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसके बाद दैनिक समाचार हरिभूमि द्वारा भी मामले को प्रकाश में लाया गया तब समाचार प्रकाशन के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला द्वारा जर्वे पंचायत के सचिव शोभित राम राठिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। नियत समय में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर सचिव के खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -