कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार ग्राम कुरुडीह निवासी जितेंद्र कुमार मंगलवार रात ड्यूटी समाप्त कर बाल्को प्लॉट से अपने घर लौट रहे थे। लगभग 10:30 बजे कुरुडीह ओवर ब्रिज के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली।
सूचना मिलते ही उरगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।