कोरबा में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात, बदमाशों ने चाकू की नोक पर मारपीट कर छीना पर्स

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ)  :   कोरबा में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार ग्राम कुरुडीह निवासी जितेंद्र कुमार मंगलवार रात ड्यूटी समाप्त कर बाल्को प्लॉट से अपने घर लौट रहे थे। लगभग 10:30 बजे कुरुडीह ओवर ब्रिज के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली।

बदमाश नकाब पहने हुए थे और काले रंग की बिना नंबर प्लेट की बेरो बाइक पर सवार थे। उन्होंने चाकू की नोक पर जितेंद्र से मारपीट की और उनके पास रखा पर्स छीन लिया जिसमें लगभग 2000 रुपये नगद थे। घटना के दौरान पीड़ित घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर पूर्व में भी कई बार लूटपाट और मारपीट की घटनाएं घट चुकी हैं। लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन को इस सड़क मार्ग पर सीसी टीवी कैमरे तत्काल लगवाने चाहिए ताकि आम नागरिक और राहगीर सुरक्षित रह सकें।

 

सूचना मिलते ही उरगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

 

Latest News

बिलासपुर रेलवे जोन में बेलगहना यार्ड की कॉमन लूप लाइन नंबर-4 पर एक डीजल इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गया

बिलासपुर (आधार स्तंभ )  : मंगलवार की रात बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत कटनी रूट पर बड़ा रेल हादसा...

More Articles Like This

- Advertisement -