कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले में बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, और बारिश का पानी न केवल सड़कों पर बल्कि घरों और दुकानों में भी घुस गया है।

कुसमुंडा में तेज बारिश के चलते बायपास रोड लक्ष्मण नाला में पानी पुल से 4 फीट भर गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कई घरों में ही फंसे रह गए हैं।
तेज बहाव के चलते कुचेना पुल पूरी तरह से टूट गया है, एक स्कॉर्पियो फंस गई है, और कबीर चौक पर एक पेड़ धराशाई होकर गिर गया है। सड़कों पर चलना भी जोखिम भरा हो गया है।
प्रशासन की ओर से अब तक जल निकासी को लेकर कोई तात्कालिक समाधान नहीं किया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। इस बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों और मानसून से पहले किए गए इंतजामों की पोल खोल दी है।