कोरबा पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा, चोरी का समान भी बरामद

Must Read

कोरबा  (आधार स्तंभ)  :  कोरबा पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का खुलासा करते हुए एक किशोर बालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप और बड़ी मात्रा में ईयर फोन बरामद किए गए हैं।

लखन पटेल ने अपनी मोबाइल दुकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल, लैपटॉप और ईयरफोन चोरी कर लिए थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एम.बी. पटेल के कुशल मार्गदर्शन में मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

  • संजू कुमार पटेल पिता रामचरण पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी राताखार दुर्गा चौक के पास थाना कोतवाली जिला कोरबा
  • राहुल सारथी पिता गोर्वधन सारथी उम्र 19 वर्ष निवासी मुड़ापार जंगल कॉलोनी कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा
  • एक नाबालिक बालक

बरामद सामान

  • 01 रोबोटेक कम्पनी का इयर फोन गोल वाला 03 नग (नया)
  • 21 रोबोटेक कम्पनी का इयर फोन वायर वाला (नया)
  • 01 स्पीकर (पुराना इस्तेमाली)
  • 01 ओप्पो कम्पनी का पुराना इस्तेमाली एन्ड्राईड मोबाईल फोन
  • 01 लैपटॉप पुराना इस्तेमाली (डेल कम्पनी का)

 

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -