कोरबा जिले में 56 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाए गए, स्क्रूटनी पूर्ण

Must Read

कोरबा जिले में 56 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाए गए, स्क्रूटनी पूर्ण

कोरबा(आधार स्तम्भ) : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु भरे गये नामांकन की आज संवीक्षा की गई। संवीक्षा में कुल 56 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं। जिसके अंतर्गत कोरबा विधानसभा से 22 प्रत्याशी, रामपुर विधानसभा से 10, कटघोरा विधानसभा से 15 एवं पाली तानाखार विधानसभा से 09 प्रत्याशी का नामांकन स्वीकृत हुआ है साथ ही जिले में 05 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण निरस्त किये गये हैं।

संवीक्षा उपरांत आज विधानसभा क्षेत्र रामपुर से श्रीमती निर्मला देवी कंवर, कोरबा से शत्रुघन साहू एवं अश्वनी कश्यप, कटघोरा से प्रकाश दास महंत और विधानसभा पाली-तानाखार से श्रीमती श्याम बाई कंवर का नामांकन निरस्त किया गया।

जिनके नामांकन वैध पाए गये हैं उन प्रत्याशियों का नाम इस प्रकार है-

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर- ननकी राम कंवर- भारतीय जनता पार्टी, फूल सिंह राठिया -इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्रीमती सुनीता देवी कंवर -निर्दलीय, जगत राम राठिया -बहुजन समाज पार्टी, बिरेश्वर कंवर- निर्दलीय, धनवार वेदलाल वनवासी – निर्दलीय, बालमुकुंद राठिया- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे), रामदयाल उरांव -निर्दलीय, कन्हैया आनंद कंवर-हमर राज पार्टी, अलेक्जेंडर टोप्पो-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी।

विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 कोरबा- रज्जाक अली-निर्दलीय, जयसिंह अग्रवाल-इंडियन नेशनल कॉंग्रेस, लखनलाल देवांगन-भारतीय जनता पार्टी, अब्दुल नफीस खान-गणा सुरक्षा पार्टी, राजेश कुमार पांडेय-निर्दलीय, इंजीनियर विशाल केलकर-आम आदमी पार्टी, धनंजय सिंह चंद्रा-बहुजन समाज पार्टी, योगेश साहू-पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक), सुनील सिंह-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, मदन लाल चंद्रा-बलीराजा पार्टी, घनश्याम चंद्रा गांधी-निर्दलीय, लखन लाल देवांगन-निर्दलीय, सेवक राम अंचल (अंचल भैया)-निर्दलीय, सुनील कुमार तायल-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रणबीर आदिले-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, शेरे हक़-निर्दलीय, राजकुमार दुबे-लोक जन शक्ति पार्टी(राम विलास), प्रवीण मसीह-निर्दलीय, पुरन लाल साहू-जनता कॉंग्रेस छत्तीसगढ़, मिर्जा मुस्ताक अहमद-निर्दलीय, अंकित अग्रवाल-निर्दलीय, सिमॉन फ्रान्सीश-निर्दलीय।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा- पुरुषोत्तम कंवर- इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रेमचंद पटेल-भारतीय जनता पार्टी, चंद्रकांत डिक्सेना-आम आदमी पार्टी, सुरेंद्र राठौर (सोनू भैया)-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, इंजीनियर सत्यजीत कुर्रे-बहुजन समाज पार्टी, भुवनेश्वर सिंह श्रोते-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, कल्याण सिंह तंवर- छत्तीसगढ़िया पार्टी, जवाहर सिंह कंवर-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट), मिलन दास दीवान-गणा सुरक्षा पार्टी, सपुरन कुलदीप- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), दिलीप कंवर (डी. के. सरजाल)-अम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया, रविन्द्र महंत-निर्दलीय, अजय सिंह-निर्दलीय, रवि कुमार रजक-निर्दलीय, सुदामा राम-निर्दलीय।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली-तानाखार- श्रीमती दुलेश्वरी सिदार- इंडियन नेशनल कांग्रेस, तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, आनंद कुमार तंवर-निर्दलीय, देवराज सिंह मरकाम-छत्तीसगढ़िया पार्टी, रामदयाल उइके-भारतीय जनता पार्टी, छत्रपाल सिंह कंवर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), बाबू सिंह कंवर- निर्दलीय, छवि राज-निर्दलीय, शिवरात पैकरा (कंवर)-निर्दलीय।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -