कोरबा के प्रेस कंपलेक्स का बुरा हाल: 15 मिनट की बारिश में पानी भरने से दफ्तरों में हुआ नुकसान

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले के प्रेस कंपलेक्स में शनिवार शाम को हुई 15 से 20 मिनट की बारिश ने नगर पालिका निगम की पोल खोल दी। बारिश के कारण प्रेस के दफ्तरों में पानी भर गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

निगम की लापरवाही उजागर

प्रेस कंपलेक्स में नालियों की सफ़ाई नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिससे दफ्तरों में पानी भर गया। इससे पत्रकारों और कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

काम नहीं होने से परेशानी

प्रेस कंपलेक्स में कोई काम नहीं होने से पहले ही परेशानी थी, लेकिन बारिश के बाद हालात और भी खराब हो गए। पत्रकारों का कहना है कि निगम की लापरवाही के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

निगम को चाहिए कार्रवाई

पत्रकारों ने निगम से मांग की है कि प्रेस कंपलेक्स की स्थिति में सुधार किया जाए और नालियों की सफ़ाई नियमित रूप से की जाए। साथ ही, प्रेस कंपलेक्स में मूलभूत सुविधाओं को भी बेहतर किया जाए।

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -