किशन साव SMDC अध्यक्ष नियुक्त

Must Read

 

तिलकेजा(आधार स्तंभ) : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मा अरुण साव जी ने जिले के समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्षों की नियुक्ति की है इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी हायर सेकेण्डरी विद्यालय तिलकेजा में SMDC के अध्यक्ष हेतु क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं लोकप्रिय युवा नेता किशन साव को मनोनीत किया है, जिसकी आदेश की कॉपी कार्यालय जिला कलेक्टर कोरबा ने जारी कर सम्बन्धित संस्था को प्रेषित किया है।

किशन साव के SMDC अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है, और पदभार ग्रहण करते ही सरपंच कुलसिंह कंवर के मुख्य आतिथ्य में रामनिरंजन जायसवाल, प्राचार्य श्री एम आर श्रीवास एवं शिक्षकों की उपस्थिति में किशन साव ने बैठक में विद्यालय के प्रबंधन सम्बंधित जानकारी लेते हुए बॉउंड्रीवाल का निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करने, शिक्षकों की कमी को देखते हुए उच्च स्तर पर बात रखने, अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु प्रयासरत रहने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय परिवार और पालकों में सामंजस्य, विद्यार्थियों को नवाचार और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर बौद्धिक एवं शारीरिक विकास की दिशा में कार्य करना पहली प्राथमिकता रहेगा।

Latest News

गोल बाजार में भीषण आग, बैग-कपड़ा, जूता-मेवे की दुकानें आईं चपेट में शार्ट सर्किट से हादसा…

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  बिलासपुर स्थित गोल बाजार में अपना लॉज से सटी 4 दुकानों में आग लग गई। मंगलवार...

More Articles Like This

- Advertisement -