सक्ती। थाना बाराद्वार पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर कड़ा अंकुश लगाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कलेक्टर और जिला खनिज अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए अवैध रूप से फ्लाई एश भराव की अनुमति जारी करने का प्रयास कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

- राजकुमार कुर्रे (43 वर्ष) – निवासी, औरदा, थाना खरसिया, जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
- लखन डेंजारे (36 वर्ष) – निवासी, ब्लॉक कॉलोनी मदनपुर, थाना खरसिया, जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
- युवराज बंजारे (32 वर्ष) – निवासी, सतनामी पारा, खरसिया, जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
यह पूरा मामला तब सामने आया जब किशोर कुमार बंजारे, खनिज अधिकारी, जिला सक्ती ने दिनांक 23 जनवरी 2025 को थाना बाराद्वार में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से एक कूटरचित मेसेज मिला था, जिसमें आरोपियों ने ग्राम पंचायत डूमरपारा, तहसील बाराद्वार स्थित शासकीय भूमि पर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। इन दस्तावेजों पर कलेक्टर और खनिज अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर थे।