कलेक्टर द्वारा विभागों के लिए शेड्यूल जारी,ई-आफिस के अन्तर्गत विभिन्न विभागों को दी जा रही प्रशिक्षण

Must Read

 

कोरबा (आधार स्तंभ)  :  राज्य शासन के मंशा के अनुरूप शासकीय विभागों को ई-आफिस के माध्यम से ऑन लाईन कार्य करने के निर्देश दिए गये हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा जिला कार्यालयों के समस्त शाखाओं को निर्देशित किया गया है कि वे एनआईसी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर ई-आफिस में कार्य करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 21 जुलाई से 10 सितंबर तक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। एनआईसी अधिकारी श्री हेमंत जायसवाल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

शेड्यूल अनुसार 01 अगस्त से 04 अगस्त तक स्टेनो टू अपर कलेक्टर कोरबा एवं कटघोरा, 05 एवं 06 अगस्त को वरिष्ठ लिपिक, परीक्षा, पुरातत्व, 07 एवं 08 अगस्त को लायसेंस शाखा, विभागीय जांच एवं भू-अर्जन, 11 एवं 12 अगस्त को नजूल एवं भू-बंटन, 13 एवं 14 अगस्त को न्यायालय अपर कलेक्टर कोरबा एवं कटघोरा, 18 एवं 19 अगस्त को सांख्य लिपिक एवं शिकायत शाखा, 20 एवं 21 अगस्त को विशेष कक्ष एवं प्रपत्र शाखा, 22 से 25 अगस्त तक सूचना का अधिकार एवं व्यवहारवाद शाखा, 28 एवं 29 अगस्त को सहायक अधीक्षक, 01 एवं 02 सितंबर को आपदा शाखा, सहायक अधीक्षक, 03 एवं 04 सितंबर को सिटी मजिस्ट्रेट एवं रेंट कंट्रोल, 05 से 08 सितंबर तक राजस्व आंकिक एवं राजस्व मोहर्रिर, 09 एवं 10 सितंबर को आवक एवं जावक शाखा, लोक सेवा गारंटी शाखा को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Latest News

नियमों को ताक में रखकर किया गया मानदेय शिक्षक भर्ती, शा. उच्च. मा. विद्यालय बरपाली (जिल्गा) का मामला

कोरबा (आधार स्तंभ) : मानदेय शिक्षक भर्ती में चल रही मनमानी। अपनों को लाभ दिलाने भर्ती नियमों को किया...

More Articles Like This

- Advertisement -