ओडिशा में छिपकर कराता था मवेशी तस्करी, पुलिस ने ओड़िशा से किया गिरफ्तार

Must Read

बिलासपुर (आधार स्तंभ)  :    मवेशी तस्करी करने वाले रायपुर के वाहन मालिक को पुलिस ने ओड़िशा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा में छिपकर मवेशी तस्करी के लिए गाड़ी उपलब्ध कराता था और तस्करों की मदद करता था। पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वालों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, दो दिन पहले पुलिस ने खूंटाघाट के पास नाकेबंदी कर17 मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा था। इसके साथ ही पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले कुरैशी गैंग के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद से पुलिस मवेशी तस्करों पर एंड टू एंड कार्रवाई करने का दावा किया था। वहीं, मवेशी तस्करी में शामिल फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी।

पुलिस ने दो दिन के भीतर रायपुर के हसदा अभनपुर निवासी तस्कर गुरुवेंद्र नागरची (29) को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वह ओड़िशा के कोमना क्षेत्र, नुआपाड़ा जिले में छिपा हुआ था और वहीं से तस्करी का काम करता था। साथियों को तस्करी के लिए गाड़ी उपलब्ध कराने के साथ ही पकड़े जाने पर उनकी मदद भी करता था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तस्करी में उपयोग किए जाने वाले दो ट्रक और एक पिकअप ओडिशा के अलग-अलग इलाकों से जब्त किए हैं।

Latest News

आखिरकार जिला जेल से फरार चौथा आरोपी को पकड़ ने मैं पुलिस रही सफल,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विश्वास हुआ मजबूत

कोरबा(आधार स्तंभ)  : जिला जेल से फरार हुए चौथे आरोपी को कोरबा पुलिस ने हाटी के जंगल से पकड़...

More Articles Like This

- Advertisement -