पुलिस ने मृतका के माता-पिता सहित 23 लोगों पर हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पिता भरत सिंह सिकरवार उर्फ बंटू और माता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
ढाई घंटे पहले लिखी थी “हत्या की स्क्रिप्ट”
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिता ने बेटी की हत्या करने से ढाई घंटे पहले ही पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। उसने अपने भाई की पिस्टल से दिव्या को गोली मारी और फिर शव को छिपाने की साजिश रची। हत्या के बाद शव को पत्थरों से बांधकर कुंवारी नदी में फेंक दिया गया।
27 सितंबर को मिला शव
घटना के तीन दिन बाद यानी 27 सितंबर को दिव्या का शव कुंवारी नदी से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि होने पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी।
23 लोगों पर हत्या का मुकदमा
पुलिस ने दिव्या के माता-पिता, फूफा सहित 23 लोगों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर खून से सने कपड़े धोने, शव को छुपाने और सबूत नष्ट करने के आरोप लगे हैं।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह डावर ने बताया कि मृतका के पिता पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं 22 अन्य लोगों पर साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।