कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और पुलिसिंग को और प्रभावी करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (SP) सिद्धार्थ तिवारी ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। एसपी ने आदेश जारी कर TI (थाना प्रभारी) और SI (उप निरीक्षक) स्तर पर तबादले किए हैं।
नए आदेश के तहत संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि यह कदम पुलिस व्यवस्था में तेजी लाने और विभिन्न थानों में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
तबादले क्यों किए गए?
सूत्रों के मुताबिक जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग की दक्षता बढ़ाने के लिए इन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इससे पहले भी एसपी ने कई बार स्पष्ट किया था कि काम में लापरवाही और सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी



