कोरबा (आधार स्तम्भ). जिले के सभी पाँच विकासखंड में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। एसडीएम, जनपद सीईओ और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी सर्वे कार्य का निरीक्षण और मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रगणकों की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है।
कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वे सर्वे कार्य सावधानी से सम्पन्न कराये। उन्होंने घरों में ऑयल पेंट से मोटे अक्षरों में नम्बरिंग करने, प्रपत्र के अलावा रजिस्टर में एंट्री कर जानकारी दर्ज करने, राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं ,सरपंच, पंच, मितानिनों से सहयोग लेने, गाँव में सर्वे कार्य से पूर्व मुनादी कराने, राशनकार्ड, आधारकार्ड आदि दस्तावेज के आधार पर व्यक्ति की वास्तविक जानकारी को प्रपत्र में दर्ज करने, घरों के नम्बरिंग के साथ व्यक्ति का फोटो लेने, एप्प के अलावा हार्डकॉपी में जानकारी दर्ज करने आदि निर्देश दिए।



