कोरबा (आधार स्तंभ) : एनटीपीसी कोरबा ने अपनी तकनीकी प्रगति में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया।
इस परियोजना के प्रथम चरण के तहत, जनरेशन यूनिट #3 बे को सफलतापूर्वक इस उन्नत SAS प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट कर दिया गया है, जिससे आगामी चरणों में शेष बे को भी इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा।

नवीनतम SAS प्रणाली रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, बेहतर परिचालन विश्वसनीयता तथा स्विचयार्ड संचालन में कुशल नियंत्रण सुनिश्चित करेगी। यह पहल एनटीपीसी कोरबा की स्मार्ट तकनीक अपनाकर परिचालन क्षमता एवं विद्युत प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह उपलब्धि एनटीपीसी कोरबा की तकनीकी नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है, जिससे यह भारत के अग्रणी विद्युत उत्पादन केंद्रों में अपनी स्थिति बनाए रखे हुए है।