एनएच-130 से बांगो डेम जाने वाला पहुंच मार्ग की बदहाली से परेशान क्षेत्रवासि,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने स्थल का निरीक्षण, मरम्मत कार्य न होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी …

Must Read

पोड़ी उपरोड़ा (आधार स्तंभ) :  एनएच-130 से बांगो डेम जाने वाला पहुंच मार्ग लंबे समय से बदहाल हालात में है। टूटी-फूटी सडक़ और जगह-जगह पानी से भरे गड्ढों के कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत बांगो, एतमानगर, लालपुर और पाथा के लोग इस मार्ग से रोजाना गुजरते हैं, लेकिन जर्जर सडक़ उनकी बड़ी समस्या बन चुकी है। लोगों ने कहा कि हफ्ते भर में समस्या हल नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

स्थानीय प्रतिनिधियों ने कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी, लेकिन आज तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है और मरीजों को अस्पताल ले जाना भी कठिन हो जाता है। इसी मुद्दे को लेकर 15 सितंबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Latest News

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताल पर बैठे NHM संविदा कर्मचारियों को दी है चेतावनी, अगर कर्मचारी वापस नहीं लौटते तो कर्मचारियों को नोटिस देकर...

रायपुर(आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताल पर बैठे NHM संविदा कर्मचारियों को चेतावनी दी है। उनसे कहा...

More Articles Like This

- Advertisement -