एक साथ बड़े पैमाने में निकाला गया आदेश, लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे थे

Must Read

रायगढ़ (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बडे़ स्तर पर पटवारियों का ट्रांसफर किया गया है। 5 अनुभाग के 169 पटवारियों का स्थानांतरण देश 9 अप्रैल को जारी किया गया और तत्काल उन्हें रिलीव भी दे दिया गया। इसमें उन पटवारियों का ट्रांसफर किया गया है, जो एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे हुए थे।

कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी अनुभाग के एसडीएम ने अपने तहसीलों में पटवारियों के प्रभार में फेरबदल किया है।ट्रांसफर आदेश जारी कर सभी पटवारियों को रिलीव कर सभी को 11 अप्रैल को अपने नए प्रभार में ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।

इस फेरबदल में सबसे अधिक 70 पटवारियों का ट्रांसफर रायगढ़ अनुभाग से किया गया है। वहीं, खरसिया में 24, लैलूंगा में 25, धरमजयगढ़ में 14 और घरघोड़ा में 36 पटवारियों का ट्रांसफर किया गया है।

तहसील और हल्का भी बदला
व्यापक स्तर पर हुए इस फेरबदल के बाद अब पटवारियों का तहसील और हल्का नंबर भी बदल जाएगा। वहीं, बताया जा रहा है कि कई पटवारियों की शिकायतें भी थी, लेकिन बावजूद इसके लंबे समय से पटवारी एक ही स्थान पर जमे हुए थे। संभवतः इसे देखते हुए पटवारियों का ट्रांसफर किया गया है।

Latest News

25 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कराटे खेल में करतला वि. खं. के दो खिलाड़ी करेंगे बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व

  करतला (आधार स्तंभ)  : 25 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 15/10/25 से 18/10/25 तक बिलासपुर में...

More Articles Like This

- Advertisement -