उरगा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई —खरापाली टोल प्लाजा के पास युवक से मारपीट व लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  उरगा पुलिस ने तरदा–बिलासपुर भारत माला रोड स्थित अखरापाली टोल प्लाजा के पास युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 04 बेल्ट एवं लूटे गए रुपए में से 400 रुपए बरामद किए हैं।

घटना का विवरण

22 नवंबर 2025 की शाम लगभग 6 बजे प्रितेश मिर्झा सर्वमंगला मंदिर दर्शन के बाद नहर रोड से होकर ग्राम तरदा की दिशा में अपने घर कोरबा लौट रहा था। इसी दौरान अखरापाली टोल प्लाजा के पास 5 से 6 लोगों ने उसे रोककर बेल्ट व मुक्कों से बुरी तरह पिटाई की। आरोपियों ने उसके पास रखे 2000 रुपए नगद व मोबाइल फोन लूट लिया और मृत समझकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद अपराध क्रमांक 524/2025 धारा 296, 351(3), 115(2), 310(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मुखबिर की सूचना पर चार आरोपी गिरफ्तार

उरगा पुलिस ने एसपी कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी नितिन ठाकुर तथा सीएसपी भूषण एक्का के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने सूरज कुमार खुटे (20), आकाश ज्वाला (19), आकाश लहरे (18) तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने संदेहवश गांव की एक लड़की का पीछा किए जाने को लेकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 04 बेल्ट, 2000 रुपए की लूट में से बचे 400 रुपए तथा Honda Shine मोटरसाइकिल क्रमांक CG 12 BB 1620 जब्त की। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही भूमिका

इस पूरे ऑपरेशन में सउनि संतराम सिंहा, ईश्वर एक्का, प्र.आर. 304 अजय पाण्डेय, 387 रामू कुर्मी, आर. 91 रामेन्द्र बर्मन, आर. 106 अजय यादव, आर. 464 प्रेमचंद साहू, आर. 730 महासिंह सिदार, आर. 52 नितेश तिवारी एवं महिला आरक्षक 566 सुर्या खुटे का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस ने आश्वस्त किया है कि फरार आरोपियों की खोज तेजी से जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Latest News

NH-130 पर गुरसिया के पास पिकअप-ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, 80 बोरी चावल बरामद — चालक-हेल्पर फरार

कोरबा(आधार स्तंभ) :  नेशनल हाइवे 130 पर गुरसिया के नजदीक आज गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन ब्रेकडाउन ट्रेलर से...

More Articles Like This

- Advertisement -