आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बैगा जनजातीय महिलाओं की मौत…

Must Read

कवर्धा (आधार स्तंभ)  :  छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता के बीच वज्रपात की घटनाएं बढ़ रही हैं। कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से दो बैगा जनजातीय महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तिहरी बाई और राम बाई के रूप में हुई है, जो एक ही परिवार की सदस्य थीं।

दोनों महिलाएं जंगल में किसी कार्य से गई हुई थीं, जब अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

छत्तीसगढ़ में मानसून की स्थिति

  • मानसून की सक्रियता: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
  • वज्रपात की चेतावनी: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी दी है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है ।

सावधानी बरतने की आवश्यकता

  • वज्रपात से बचाव: वज्रपात से बचाव के लिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। आकाशीय बिजली के दौरान खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे या ऊंचे स्थानों पर खड़े होने से बचना चाहिए।
  • प्रशासन की अपील: प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेते रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें ।
Latest News

टीपी नगर में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा, जाम में फंसे लोग…

कोरबा (आधार स्तंभ) :  टीपी नगर स्थित सीएसईबी चौक के पास रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा हुआ है, जिससे...

More Articles Like This

- Advertisement -