अवैध कब्जा कर शिक्षक बना रहा था मकान, एस डी एम के निर्देश पर तहसीलदार ने किया धराशाई, हो सकता है सस्पेंड

Must Read

तिलकेजा(आधार स्तंभ) : शासकीय कर्मचारी द्वारा पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण कर रातों-रात बनाया जा रहा था मकान। शिकायत पर एसडीएम कोरबा की त्वरित कार्रवाई। मकान को किया धराशाई, शिक्षक हो सकता है सस्पेंड।

बता दे की वर्तमान में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण का कार्य जोरों पर है। ऐसा ही एक मामला ग्राम तिलकेजा में देखने को मिला। जहाँ पर तिलकेजा निवासी प्रमोद कुमार कैवर्त जो कि शासकीय प्राथमिक शाला गिधौरी(जोगीनगर) में शिक्षक के पद पर पदस्थ है उसके द्वारा तिलकेजा की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रातों रात मकान बनाया जा रहा था। जिस पर ग्रामीणों और आधार स्तंभ के शिकायत पर एस डी एम कोरबा सरोज महिलांगे सर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार भैंसमा को कब्जा हटाने निर्देशित किया गया। तहसीलदार भैंसमा द्वारा बनाये गए मकान को ग्रामवासियों की उपस्थिति में जे सी बी हटाया गया। चूंकि निर्माणकर्ता एक शासकीय कर्मचारी है जिसके द्वारा किया गया अतिक्रमण सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है अतः एस डी एम कोरबा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्र जारी किया गया है।

बता दें इस शिक्षक द्वारा जहाँ पर मकान बनाया जा रहा था वहाँ पर पीछे की बहुत बड़ी शासकीय भूमि को भी जे सी बी से खुदाई कर कब्जा किया जा रहा है। उक्त भूमि पर एक बड़ा आम का पेड़ है जिसकी जड़ को भी खोद दिया गया है जिससे आने वाले बरसात में वह पेड़ गिर जाए और शिक्षक उक्त जमीन पर पूरा कब्जा कर सके। इस पर भी प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

Latest News

ब्रेकिंग न्यूज- कोरबा में महिला पंचायत सचिव की रहस्यमयी मौत, जली हालत में मिला शव, गोकुल नगर में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेम-प्रसंग...

कोरबा (आधार स्तंभ) : हाउसिंग बोर्ड गोकुल नगर में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कमरे...

More Articles Like This

- Advertisement -