होटल में लगी आग टल गई बड़ी घटना, टी पी नगर आग कांड की दिलाई याद

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा के निहारिका क्षेत्र में स्थित एक होटल में आग लग गई। यह आग फैल कर भयंकर तबाही मचाती, इससे पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड और आवश्यक सेवा में लगे अन्य विभाग के लोग मौके पर पहुंचते, इससे पहले ही होटल के कर्मचारियों ने इससे पूर्व ही इक्विपमेंट से आग को नियंत्रण में कर लिया था।

जानकारी के अनुसार होटल में आग उस समय आग लगी, जब रसोई घर में आग जलाई गई। बताया जाता है की चिमनी को कई दिनों से साफ नहीं किया गया था जिसके कारण उसमें ऑयल जमा हो गया था। जैसे ही आग जलाई गई उसे ऑयल का सहारा मिला और वह भभक उठी। परंतु होटल के कर्मचारियों ने जागरूकता दिखाई और होटल में ही रखें फायर इक्विपमेंट के जरिए केमिकल का इस्तेमाल कर आग को नियंत्रित किया।

तद्पश्चात होटल में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, और आग को पूरी तरह से बूझाकर शांत कर दिया। होटल में आग लगने की खबर ने आसपास के लोगों को भयभीत कर दिया था। सबकी आंखों के सामने में वह भयानक दृश्य तैरने लगा था जब ट्रांसपोर्ट नगर चौक के समीप एक दुकान में लगी आग ने कई दुकानों को खाक में मिला दिया था। कुछ लोगों को मौत का भी सामना करना पड़ा था।

आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के पश्चात पड़ोस के लोगों ने राहत की सांस ली। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने लोगों से कहा है कि जैसे आज थोड़ी सी सजगता के कारण बड़ी घटना टल गई वैसे ही सभी व्यापारी बंधुओ को अपनी दुकान व संस्थान में फायर इक्विपमेंट जरूर रखना चाहिए।

Latest News

विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में गलत जानकारी देने पर फंसी महिला बाल विकास मंत्री

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान - विधायक चातुरी नंद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को आबंटित राशि की ली...

More Articles Like This

- Advertisement -