रोहित हत्याकाण्ड की जांच पाली पुलिस से नहीं कराने की मृतक की बहन प्रियंका जायसवाल ने की मांग

Must Read

कोरबा-पाली(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले में एसईसीएल की सरायपाली परियोजना खदान में 28 मार्च 2025 की रात हुए दो ट्रांसपोर्टों के गुटों में गैंगवार के दौरान एक गुट के ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या हो जाने के मामले में पुलिस की जांच चल रही है। इधर मृतक की बहन प्रियंका जायसवाल ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर इस जांच से पाली पुलिस को पृथक करने और उच्च स्तरीय समिति से जांच कराने की मांग की है। प्रियंका जायसवाल ने मांग की है कि:-

  1. मृतक अनुप जायसवाल उर्फ रोहित के जघन्य अपराध की निष्पक्ष जांच हेतु थाना प्रभारी पाली को पृथक रखकर निष्पक्ष जांच उच्च स्तर की एजेंसी के माध्यम से करने का निवेदन है।
  2. सी.बी.आई. के माध्यम से जांच करना इस कारण भी आवश्यक है क्योंकि हत्या का Motive दिनांक 28.03.2025 को खदान में जाने देने के झगड़े से प्रभावित नहीं होकर रोशन सिंह ठाकुर के द्वारा बल एवं आतंक के आधपर सराईपाली कोयला खदान से निम्न स्तर के कोयले के परमिट पर उच्च स्तर के कोयला के अवैध परिवहन खदान से करने का है, जिसमें करोड़ो की कमाई हेतु एसईसीएल के अधिकारी भी संलिप्त है, जिससे विगत 02 वर्षों में अवैध रुप से काला धन अर्जित कर रहे हैं।
  3. थाना पाली के द्वारा जांच कार्यवाही को प्रभावित करने हेतु युक्तीयुक्त समय से जप्ती आदि की कार्यवाही नहीं जा रही है एवं साक्ष्य को समाप्त करने का अवसर अपराधियों को प्राप्त हो रहा है।
  4. खदान के घटना के सी.सी.टी.वी. फूटेज को भी जप्त नहीं किया जा रहा है जो अच्छे साक्ष्य साबित होंगे एवं जो कार्यवाही में मदद करेंगे।
  5. घटना स्थल की वीडियो के अनुसार पुलिस पाली की उपस्थिति में घटना में प्रयुक्त की गई सफेद थार वाहन जिसमें अभियुक्तगण भागते देखे जा सकते हैं, उसे भी पुलिस द्वारा जप्त करने का प्रयास नहीं किया गया है एवं उक्त अपराध में नामजद एफ.आई.आर. में 08 आरोपी फरार हैं जिन्हे पुलिस द्वारा आज दिनांक तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
  6. इस कारण यह आवश्यक हो गया है कि थाना प्रभारी पाली के द्वारा उक्त हत्या के प्रकरण में अभियुक्तगणों को बचाने हेतु अन्वेषण को दूषित किया जा रहा है, इस कारण पुलिस मैनुअल एवं रेगुलेशन नियम 745 के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर अन्वेषण किया जावे।
Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -