बिलासपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने बाराद्वार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Must Read

 

सक्ती (आधार स्तंभ) :  बिलासपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज रायगढ़ प्रवास के दौरान बाराद्वार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा स्कूल के कक्षाओं में चल रहे पढ़ाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा अध्ययनरत छात्राओं से पढ़ाए जाने वाले विषय, पढ़ाई की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली गई तथा उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं को बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त द्वारा लैब रूम और प्रैक्टिकल कक्ष में रखे गए उपकरणों का नाम भी उसके सामने लिखे जाने के निर्देश दिए गए ताकि बच्चों को उपकरणों के बारे में व्यवस्थित रूप से जानकारी मिल सके। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं से प्रश्न भी पूछा गया जिस पर बच्चों द्वारा सही जवाब दिए जाने पर उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इसके साथ ही संभागायुक्त ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान एसडीएम सक्ती श्री अरूण सोम, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री राकेश अग्रवाल, प्राचार्य श्री दाताराम कातले सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।

Latest News

Sorry bol…नहीं बोलूंगा, फिर हो गई मारपीट,FIR दर्ज

कोरबा(आधार स्तंभ) :  इन दिनों अभिनेता सनी देओल की फिल्म जाट का एक वाक्य “सॉरी बोल” काफी चर्चा में...

More Articles Like This

- Advertisement -