बारिश से आफत: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन, 40 श्रद्धालु रेस्क्यू, मंडी में बढ़ा मृतकों का आंकड़ा

Must Read

नई दिल्ली/भोपाल/जयपुर/लखनऊ। देश के कई राज्यों में मानसून का कहर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में पिछले चार दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। अजमेर में बुधवार को मूसलधार बारिश के कारण अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में 2 फीट तक पानी भर गया। बारिश के दौरान दरगाह परिसर के बरामदे की छत का एक हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। दरगाह कमेटी ने ऐहतियातन उस हिस्से में आवाजाही पर रोक लगा दी है।

उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर लैंडस्लाइड


उत्तराखंड में भी हालात बिगड़ गए हैं। बुधवार रात सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड के चलते केदारनाथ मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इस दौरान वहां 40 श्रद्धालु फंस गए, जिन्हें SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

हिमाचल के मंडी में 11 की मौत, 34 लोग लापता


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और बाढ़ से तबाही मची हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या 11 हो गई है, जबकि 34 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बुधवार को राहत-बचाव दल को 6 और शव मिले। मौसम खराब होने से राहत कार्य में बाधा आ सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में फिर बाढ़ का अलर्ट जारी किया है

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -