छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां जाकर करें चेक…

Must Read

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां जाकर करें चेक…

 

 रायपुर (आधार स्तंभ) : लम्बे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

 

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

बोर्ड ने कहा कि जो उम्मीदवार राज्य भर में सीजीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपना रिजल्ट जारी होने के बाद देख सकेंगे। इसके अलावा 10वीं, 12वीं के नतीजे स्टूडेंट्स cgbse.nic.in, cg.results.nic.in, results.cg.nic.in पर देख सकते है।

 

8 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

 

बता दें कि राज्य में लगभग 8 लाख उम्मीदवार छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा (12वीं) 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, कक्षा 10 या हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।

अब लॉगिन विंडो में, अपना रोल नंबर दर्ज करें।

इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

आपका कक्षा 10/12 रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देग।

अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लें।

Latest News

मंत्री लखन व महापौर पहुंचे पुलिस लाइन,दी श्रद्धांजलि

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन व महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने आज दोपहर बाद पुलिस...

More Articles Like This

- Advertisement -