गेवरारोड-रायपुर मेमू फिर शुरू की गई,देखें आदेश

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  बहुप्रतीक्षित गेवरारोड- कुसमुंडा से बिलासपुर-रायपुर जाने के लिए मेमू ट्रेन का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया गया है ।

कोरोना महामारी के दौरान बंद की गई लोकल मेमू (MEMU) और डेमू (DEMU) पैसेंजर ट्रेनों का संचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने 15 जुलाई 2025 से इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने का निर्णय लिया है। इस पहल से रायपुर, गेवरा रोड, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, कटंगी, डोंगरगढ़ और बालाघाट जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष रूप से लाभ होगा। खासकर गेवरा रोड और कोरबा क्षेत्र के यात्रियों के लिए यह निर्णय एक बड़ी राहत लेकर आया है, क्योंकि इन क्षेत्रों में रेल सुविधाओं की कमी से दैनिक यात्री, विद्यार्थी और कर्मचारी वर्ग लंबे समय से परेशान थे।

 कोयलांचल आने-जाने वालों को मिलेगा लाभ

रेलवे प्रशासन के अनुसार, रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन रायपुर से कोरबा होते हुए गेवरा रोड तक जाएगी, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ता और सुविधाजनक परिवहन विकल्प मिलेगा। इस ट्रेन के शुरू होने से कोरबा और गेवरा रोड के आसपास के औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रायपुर, बिलासपुर और अन्य नजदीकी शहरों तक आवागमन में आसानी होगी।

 

पहले से उपलब्ध जानकारी के आधार पर, गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (ट्रेन संख्या 08745/08746) का समय इस प्रकार है:-

रायपुर से गेवरा रोड: ट्रेन दोपहर 1:50 बजे रायपुर से रवाना होकर शाम 5:00 बजे बिलासपुर, 7:05 बजे कोरबा और 7:30 बजे गेवरा रोड पहुंचेगी।

गेवरा रोड से रायपुर: ट्रेन सुबह 6:30 बजे गेवरा रोड से रवाना होकर 6:45 बजे कोरबा, 8:50 बजे बिलासपुर और 11:25 बजे रायपुर पहुंचेगी।

Latest News

कोरबा में लव जिहाद का मामला गरमाया – शोभा सिंह प्रकरण में हिन्दू संगठनों की आपत्ति, प्रशासन से की सख़्त कार्रवाई की मांग

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा ज़िले में विगत तीन महीनों से चर्चा का विषय बना कुमारी शोभा सिंह –...

More Articles Like This

- Advertisement -