खोलार नदी में डूबने से हुई एक बच्चे को मौत

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर के खोलार नदी में रेल्वे पुल के पास आज दोपहर एक बच्चे का शव दिखाई दिया। खबर मुहल्ले में आग की तरह फेल गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जीवित होने की उम्मीद में बच्चे को नदी के किनारे पर ले आए पर उसकी सांसे उखड़ चुकी थी। इधर परिजनों का मौके पर रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया की बच्चे की मानसिक स्थिति कमजोर थी,नदी में नहाते वक्त वह डूब गया। पुलिस शव को विकास नगर अस्पताल प्राथमिक जांच हेतु ले आई। जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत बच्चे को मृत होना बताया। पुलिस द्वारा मर्ग विवेचना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृत बच्चे का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है। मृतक के पिता आनंद राम एसईसीएल डेलवाडीह में पदस्थ हैं। घटना के वक्त वे ड्यूटी में थे,उन्हे जानकारी दे दी गई है I

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -