कोरबा। शहर में एक कक्षा 6 की छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब वह स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान छात्रा करंट की चपेट में आ गई। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह घटना सर्वमंगला नगर स्थित बरेठ मोहल्ला की है। 12 साल की भूमि निषाद दुरपा के कर्म भारती स्कूल में कक्षा 6वीं की छात्रा थी। वो स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। बिस्तर साफ करने के बाद वह कमरे की लाइट बंद करने गई। स्विच दबाते ही वह करंट की चपेट में आ गई। उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े। किसी तरह उसे करंट से छुड़ाकर निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।