विधायक चातुरी नंद और प्रभारी आलोक चंद्राकर ने ली बैठक
सरायपाली(आधार स्तंभ) : विधायक कार्यालय सरायपाली में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक विधायक चातुरी नंद और प्रभारी आलोक चंद्राकर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि किसान जवान संविधान सभा हेतु कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल के आगमन से निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी। संविधान बचाने की लड़ाई अब हमारे किसान और जवान संभालेंगे। केंद्र की संविधान विरोधी नीतियों ने लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि किसान जवान संविधान सभा में सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सभा में शामिल होने की अपील भी की।
बैठक को किसान जवान संविधान सभा के प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक चंद्राकर ने भी संबोधित किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि मोहन लाल भोई, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर एन आदित्य, ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, छुही पाली ब्लाक अध्यक्ष बलराम भोई , वरिष्ठ नेत्री मंदाकिनी साहू, महिला नेत्री दीपांजलि बारीक, जनपद सदस्य पूजा तिवारी, तीरीथ मानिकपुरी, हेमा श्रीवास, कमल अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल, तेजराम पटेल, विधायक प्रतिनिधि घसिया सिदार, डॉ बिरंची बेताल, भरत मेश्राम, दीपक साहू, पूर्व पार्षद सुरेश भोई, पार्षद रमीज रजा, सरपंच प्रभात पटेल, सरपंच तन्मय पंडा, पंकज बीसी, अनस खान, केशव अग्रवाल, प्रमोद ग्वाल, श्रवण पटेल, सत्या भोई, लीलाकांत पटेल, सुरेन्द्र वैष्णव, पिंगल गार्डिया, श्रीराम मानिकपुरी, बाल्मीकि मेहर, निलेश तिवारी, कन्हैया चौहान, दया राम चौहान, नरेश पटेल, जयंत यादव, दुष्यंत साहू, सहित वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।