YSRCP को लगा एक और झटका, विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा; अब तक 4 ने छोड़ा पद

Must Read

नई दिल्ली। वाईएसआरसीपी के नेता वी. विजयसाई रेड्डी ने शनिवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। 2024 के विधानसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी के हार के बाद उच्च सदन में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा देने वाले विजयसाई रेड्डी वाईएसआरसीपी के चौथे नेता हैं।

- Advertisement -Girl in a jacket

ये सदस्य भी दे चुके इस्तीफा

रेड्डी से पहले वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य एम. वेंकट रमना, बी. मस्तान राव यादव और आर. कृष्णैया ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। उच्च सदन सदन में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि उनके दूसरे छह साल के कार्यकाल में अभी भी साढ़े तीन साल बाकी हैं, लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।

सभापति ने इस्तीफा किया स्वीकार

सभापति जगदीप धनखड़ से मिलने के बाद उन्होंने कहा, राज्यसभा के सभापति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है। अपनी भविष्य की योजनाओं पर रेड्डी ने कहा कि उनकी रुचि खेती में है। वह विभिन्न विश्वविद्यालयों में गेस्ट लेक्चर देकर युवाओं और छात्रों के साथ अपना ज्ञान साझा करना चाहते हैं। रेड्डी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति छोड़ देंगे।

Latest News

बांकीमोंगरा में ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, 36 घंटे में सुलझाया मामला

    कोरबा (आधार स्तंभ) : बाकीमोंगरा में ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, 36 घंटे में सुलझाया मामला।महिला और उसके पहले पति...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -