WhatsApp पर आया शादी का कार्ड, टच करते ही फोन हो गया हैक, बैंक अकाउंट हो गया खाली

Must Read

 

छत्तीसढ़ के रायपुर में एक बीमा सलाहकार से ठगी की गई है. बीमा सलाहकार के वाट्सएप शादी का निमंत्रण आया. उन्होंने उस ई-कार्ड को खोलने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन हैक हो गया. इसके बाद उनके खाते 4.80 लाख उड़ गए

रायपुर (आधार स्तंभ) : रायपुर देश में रोजाना ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते हैं। ठग ऑलाइन लोगों से लाखों-करोड़ों की ठगी करते हैं। ठगी का एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है। रायपुर में एक बीमा सलाहकर को ठगों ने निशाना बना लिया और उसने 4.80 लाख रुपयों की ठगी कर ली। बीमा सलाहकार ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।बीमा सलाहकार का नाम देवेंद्र सिंह रिसम है। उनकी उम्र 57 साल है। देवेंद्र सिंह रिसम राजेंद्र नगर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, देवेंद्र को वाट्सएप पर शादी का निमंत्रण आया था।उन्होंने उस ई-कार्ड को खोलने की कोशिश की।

अचानक से मोबाइल फोन ब्लिंक करने लगा

इसके बाद देवेंद्र का मोबाइल फोन हैक हो गया। अचानक से मोबाइल फोन ब्लिंक करने लगा। फिर खाते से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। देवेंद्र मैसेजेस देखकर हड़बड़ा गए। फिर वो तुरंत बैंक गए और अपना अकाउंट ब्लॉक कराया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, देवेंद्र को 19 अगस्त को वाट्सएप पर एक ई-कार्ड आया। नीचे विवाह का न्योता था।

अलग-अलग किस्त में निकले पैसै

देवेंद्र ने सोचा कि वो किसी की शादी का निमंत्रण कार्ड है। उन्होंने उसे खोलने की कोशिश की। जैसे ही उन्होंने कार्ड को टच किया उनका मोबाइल फोन हैक हो गया। मोबाइल फोन ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद ब्लिंक होने लगा। फिर अलग-अलग किस्त में उनके अकाउंट से पैसे निकलने शुरू हो गए। देवेंद्र ने मोबाइल फोन बंद करके फिर से चालू किया। इसके बाद देवेंद्र बैंक गए और तमाम ट्रांजेक्शन की जानकारी निकाली। फिर उन्होंने खाता ब्लॉक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर (1920) पर फोन किया और खाता ब्लॉक कराया।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Latest News

पाली में दबंगई, जमीन विवाद कोर्ट में फिर भी तोड़ने लगाया मजदूर

नगर पंचायत अध्यक्ष भी पहुंचे थे मौके पर, काम नहीं आई समझाइश मजबूर पुलिस फैना काट रही,विवाद रोकने सख्ती...

More Articles Like This

- Advertisement -