सड़क के गड्‌ढों से ट्रैक्टर पलटा, 3 मौत, 2 गंभीर

Must Read

जगदलपुर/नारायणपुर।’ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सड़क के गड्ढों से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 घायल हैं। घायलों में 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में एक महिला और 2 पुरुष है। ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 16 ग्रामीण सवार थे, जो सरकारी राशन दुकान से चावल लेकर अपने गांव लौट रहे थे। मामला छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार की देर रात हुआ है। कोडोली ग्राम पंचायत के इरपानार के 16 ग्रामीण ओरछा राशन लेने गए थे। राशन लेकर देर रात घर लौट रहे थे। इसी बीच मढ़ोनार के पास ट्रैक्टर अनकंट्रोल होकर पलट गया।

हादसे में ट्रॉली में सवार ग्रामीण काफी दूर तक फेंका गए। इनमें एक महिला और एक पुरुष ट्रॉली के नीचे दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

Latest News

गुरुद्वारे में निकला 5 फिट लम्बा सांप, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू

  कोरबा(आधार स्तंभ) :  – कोरबा के टी पी नगर गुरुद्वारे में दोपहर 1 बजे एक सांप निकल आने से...

More Articles Like This

- Advertisement -