सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की चेतावनी : विधवा महिला ने शिक्षिका पर लगाया मकान हड़पने का आरोप, कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा – न्याय नहीं मिला तो करुंगी आत्मदाह

Must Read

पिथौरा. महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के लहरौद गांव की रहने वाली 70 वर्षीय विधवा महिला ने एक शासकीय शिक्षिका पर मकान हड़पने और धमकाने का आरोप लगाया है। प्रतिभा मसीह ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने न्याय नहीं मिलने पर 10 जून को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी.

- Advertisement -

प्रतिभा मसीह का आरोप है कि उन्होंने 2017 में लहरौद गांव के वार्ड क्रमांक 6 में स्थित मकान खरीदा था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते 2019 में उन्होंने गांव की ही शासकीय शिक्षिका गंगादेवी ध्रुव से 73 हजार रुपए उधार लिए और ये तय हुआ था कि छह माह में राशि लौटाकर मकान वापस ले लेगी, लेकिन तय समय से पहले ही जब उन्होंने पैसा लौटाने की कोशिश की तो शिक्षिका ने

रकम लेने से इनकार कर दिया और दावा किया कि मकान अब उन्हीं का है.प्रतिभा मसीह अब एक जर्जर टीनशेड मकान में अपनी मानसिक रूप से कमजोर बेटी और नाती के साथ रह रही हैं. प्रतिभा मसीह ने यह भी आरोप लगाया है कि शिक्षिका गंगादेवी ध्रुव ने गांव की शासकीय बड़ेझाड़ मद की भूमि पर भी अवैध कब्जा किया है और निर्माण करा रही है.

इस मामले में पिथौरा एसडीएम का कहना है कि थाना प्रभारी एवं जनदर्शन के माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है. प्रथम दृष्टिया पैसे का लेनदेन का मामला लग रहा है. किसी स्टांप पेपर के आधार पर पैसा का लेनदेन किया गया है. पटवारी को भेज कर वस्तु स्थिति की जांच की जाएगी. इसके बाद यथासंभव आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

    Latest News

    कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

    करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
    - Advertisement -

    More Articles Like This

    - Advertisement -