सक्ती: जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक आरोपी ने पीड़िता की तस्वीर को एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर गांव की दीवारों पर चिपका दिया। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका जीजा, सरोज कुमार डनसेना (30 वर्ष), जो रायगढ़ जिले के पुसलदा गांव का निवासी है, उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था। 14 जनवरी 2024 को आरोपी ने पीड़िता की तस्वीर को अश्लील रूप में एडिट कर गांव की दीवारों पर चस्पा कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर मालखरौदा पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, और अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुंवर ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
तत्काल गिरफ्तारी और आरोपी का अपराध कबूल
जांच के दौरान पुलिस टीम आरोपी के निवास स्थान पहुंची और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। 27 दिसंबर 2024 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।