“CG में हैरान करने वाली घटना, नवविवाहिता की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार”

Must Read

रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।

चोरों के हौसले बुलंद, शिक्षक के घर दिन दहाड़े चोरी, गहने जेवर पार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रिंस सिंह है, जिसकी हाल ही में शादी हुई थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपनी 22 वर्षीय नवविवाहिता पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी की पत्नी को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कबीर नगर थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में प्रिंस सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Latest News

ऑपरेशन साइबर शील्ड : फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर (आधार स्तंभ)  : रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के निर्देशन में ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत फर्जी सिम...

More Articles Like This

- Advertisement -