दिल दहला देने वाली वारदात: 6 साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने जंगल से बचाया

Must Read

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB), छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में रविवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 6 साल की बच्ची को समोसा खिलाने के बहाने अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्ची को करीब 7 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया गया, और आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया गया है। अपहरण का खौफनाक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव की है। रविवार शाम को बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ घर के बाहर मैदान में खेल रही थी। इसी दौरान बलरामपुर जिले के चांदो निवासी जनक राजा (30) नामक एक युवक साइकिल से वहां पहुंचा। उसने मासूम को समोसे का लालच दिया और उसे अपने कंधे पर बैठाकर वहां से ले गया।

सीसीटीवी से खुली पोल, युवक की पहचान हुई जब बच्ची देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज खंगालने पर पता चला कि एक साइकिल सवार युवक बच्ची को अपने साथ ले जा रहा था। युवक ने अपनी साइकिल घटनास्थल पर ही छोड़ दी थी, जिससे उसकी पहचान में मदद मिली।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -