चिरमिरी (आधार स्तंभ) : कोरिया स्थित एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र की ओपनकास्ट खदान में 6 अक्टूबर को हुए विस्फोट मामले में चिरमिरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना में 10 श्रमिक घायल हुए थे।घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।

ब्लास्टिंग के दौरान हुआ अचानक विस्फोट
विस्फोट में घायल हुए सभी 10 पुरुष और महिला श्रमिकों को पास के रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वर्तमान में तीन पुरुष श्रमिकों का इलाज वहीं चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन महिला श्रमिकों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया है। चार श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
घायल श्रमिकों के अनुसार, होल करने के बाद खदान में ब्लास्टिंग की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि खदान में लगी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और उनके शीशे टूट गए। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की थी। एसईसीएल की डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी टीम ने भी खदान का निरीक्षण कर जांच की है। इलाके के पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने घटना की न्यायिक जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।