छत्तीसगढ़ (आधार स्तंभ) : स्टेट बैंक ने घोषणा की है कि उसकी इंटरनेट बैंकिंग, YONO लाइट और इससे जुड़ी सारी सर्विसेज कल यानी 7 सितंबर, 2025 को बंद रहेंगी। बैंक ने बताया कि भारतीय समयानुसार सुबह 1:20 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक निर्धारित रखरखाव के चलते ये सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद रहेंगी। इस दौरान, UPI लाइट और ATM सेवाएं चालू रहेंगी। SBI ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने ऑनलाइन लेनदेन की योजना टाइमिंग देख कर बनाएं।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बैंक ने बताया कि मेनटेंस के चलते इंटरनेट बैंकिंग, खुदरा, व्यापारी, योनो लाइट, सीआईएनबी, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप और योनो सेवाओं प्रभावित होंगी।
किस टाइम बंद रहेगी सर्विस
एसबीआई ने बताया है कि उसकी इंटरनेट बैंकिंग, YONO लाइट और अन्य सेवाएं 7 सितंबर, 2025 को भारतीय समयानुसार सुबह 1:20 बजे से 2:20 बजे के बीच लगभग एक घंटे के निर्धारित रखरखाव के कारण बंद रहेंगी। हालांकि, इस दौरान यूपीआई लाइट और एटीएम सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, इस दौरान यूपीआई लाइट और एटीएम सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
क्या होता है UPI लाइट?
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की वेबसाइट के अनुसार यूपीआई लाइट एक पेमेंट सॉल्यूशन है, जिसे 1,000 रुपये से कम मूल्य के लेनदेन को तेज और पिन-रहित तरीके से पेमेंट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
यूपीआई लाइट की लिमिट
यूपीआई लाइट की लिमिट डेली अधिकतम 1,000 रुपये है।इसके साथ ही कम्युलेटिव यूज हर दिन का 10,000 रुपये है। साथ ही, UPI LITE खाते में किसी भी समय उपलब्ध कराई जा सकने वाली अधिकतम शेष राशि लिमिट 5000 रुपये है।
SBI ATM पर मिलने वाली सर्विस
ग्रीन पिन- अपने कार्ड के लिए नया पिन बनाने के लिए पिन जनरेशन मेनू का उपयोग करें।
पिन चेंज- एसबीआई ग्राहक नियमित अंतराल पर अपने कार्ड का पिन बदलने के लिए इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
बैलेंस इन्क्वायरी- एसबीआई ग्राहक इस सेवा का उपयोग अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की वास्तविक समय पर जांच करने के लिए कर सकते हैं। वे स्क्रीन पर बैलेंस दिखते ही व्यू विकल्प चुनकर ‘गो ग्रीन’ विकल्प भी चुन सकते हैं।
मिनी स्टेटमेंट- मिनी स्टेटमेंट ग्राहकों को उनके खाते में पिछले 10 लेनदेन की जानकारी प्रदान करता है।
क्रेडिट कार्ड भुगतान (वीजा)- ग्राहक किसी भी वीजा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।