छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मिलेगा 1.5 लाख तक का कैशलेस इलाज: 7 दिनों तक अस्पताल में मुफ्त उपचार

Must Read

नवा रायपुर अटल नगर, 19 मई 2025। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को 7 दिनों तक 1,50,000 रुपये तक का कैशलेस (नगदी रहित) उपचार मिलेगा। यह सुविधा भारत सरकार द्वारा 05 मई 2025 से लागू की गई “सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नगदी रहित उपचार स्कीम 2025” के तहत प्रदान की जाएगी।

अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा), पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ ने इस संबंध में समस्त कलेक्टरों, जिला सड़क सुरक्षा समितियों के अध्यक्षों और समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। जारी पत्र (क्र. अं.वि.ली.ए./स.सु/631/2025) में संदर्भित राजपत्र (CG-DL-E 050552025-262912, असाधारण, क्र. 1971, दिनांक 05 मई 2025) का अवलोकन करने का आग्रह किया गया है।

Latest News

करतला ब्लॉक में चल रहा ठेकेदारी प्रथा, कमीशन लेकर दिया जा रहा ठेकेदार को काम, निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह?

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा जोरों पर है। पंचायत द्वारा कमीशन लेकर...

More Articles Like This

- Advertisement -