RKM पॉवर प्लांट हादसा, मालिक सहित आठ के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला…

Must Read

सक्ती (आधार स्तंभ) :  आरकेएम पॉवर प्लांट में मंगलवार शाम को काम हुई ऊंचाई से लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं गंभीर रूप से घायल 6 मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बड़ी लापरवाही पर पुलिस ने प्लांट के मालिक सहित प्रबंधन से जुड़े 8 अधिकारियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1), 289 एवं 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया है।

आरकेएम पॉवर प्लांट के बॉयलर की मरम्मत कार्य के दौरान मजदूरों से भरी लिफ्ट टूटकर गिर गई थी। इसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं छह मजदूर जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं। मामले में मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लापरवाह प्लांट प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया है।

वहीं कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए मजिस्ट्रियल जांच के लिए टीम गठित की है, जिसमें डभरा एसडीएम 30 दिवस के अंदर पूरे घटना की जांच कर इसके पीछे की असल वजह ओर जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे।

फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कंपनी के ओनर / डायरेक्टर डॉ. अंडल अरमुगम, डायरेक्टर टीएम सिंगरवेल, प्लांट हेड एवं एडिशनल डायरेक्टर, फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव, बॉयलर एवं टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश कुमार अग्रवाल, सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत, पी एंड एम मेंटेनेंस अधिकारी वेसलीमणि, लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरव और अन्य जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं।

FacebookEmailWhatsAppTelegramX

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -