रील का क्रेज पड़ा भारी! चलती ट्रेन के सामने किया स्टंट, बाल-बाल बचा युवक

Must Read

कोरबा, 4 जून 2025। सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स की चाहत में युवाओं का जुनून अब जानलेवा होता जा रहा है। कोरबा जिले में एक 18 वर्षीय युवक ने सनसनीखेज स्टंट कर अपनी और ट्रेन में बैठे लोगों की जान जोखिम में डाल दी।

घटना सुनालिया मार्ग स्थित नहर पुल के रेलवे ट्रैक की है, जहां युवक अचानक चलती मालगाड़ी के सामने दौड़ गया। ट्रेन के आते ही युवक आखिरी वक्त पर ट्रैक से हट गया। जैसे ही ट्रेन पायलट ने खतरे को भांपा, उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।

इस खतरनाक करतूत का वीडियो ट्रैक से महज 50 मीटर की दूरी पर बने रेलवे फाटक पर खड़े लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है। रेलवे पुलिस ने युवक की पहचान के लिए तलाशी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, युवक शारदा विहार इलाके का रहने वाला है और उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के चक्कर में इस तरह के जानलेवा स्टंट से दूर रहें।

Latest News

कमराई गांव में जलाऊ लकड़ी के विवाद पर टांगी से हमला, कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 15 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच...

More Articles Like This

- Advertisement -