कोरबा के गांव में दिखा दुर्लभ कबर बिज्जू परिवार, ग्रामीणों में हलचल

Must Read

कोरबा: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत हरदी बाजार क्षेत्र के मुंडाली गांव में एक दुर्लभ वन्यजीव देखने को मिला। यहां एक मादा एशियन पाम सिवेट (कबर बिज्जू) अपने बच्चों के साथ एक ग्रामीण के घर में धान की कोठी में रह रही थी।

गांव वालों ने जब इस अनोखे परिवार को देखा तो वे आश्चर्यचकित और थोड़ा डरे हुए भी थे। मादा सिवेट अपने बच्चों को छोड़कर जाने को तैयार नहीं थी। यह घटना कोरबा की समृद्ध जैवविविधता को दर्शाती है, जहां अक्सर दुर्लभ जीव पाए जाते हैं। वन विभाग को इस बारे में सूचना दे दी गई है और उम्मीद है कि मां और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा।

Latest News

छात्राओं की शिक्षा को गति देने की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल सराईटोला और मुड़ागांव की 29 छात्राओं को साइकिल वितरित

     कुलदीप चौहान, रायगढ़ छात्राओं की शिक्षा को गति देने की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल सराईटोला और मुड़ागांव की...

More Articles Like This

- Advertisement -