बिलासपुर (आधार स्तंभ) : जिला के सरकंडा मुक्तिधाम स्थित शिवदुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल में रविवार को आयोजित PWD सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती परीक्षा केंद्र में कॉलर में लगे माइक्रो कैमरे से प्रश्नपत्र की तस्वीरें भेज रही थी, जबकि उसकी सहेली बाहर ऑटो में बैठकर वॉकी-टॉकी और वीडियो कॉल के जरिए जवाब बता रही थी।
इस ‘मुन्नाभाई स्टाइल’ नकल की भनक स्थानीय NSUI कार्यकर्ताओं और एक ऑटो चालक को लगी, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई कर दोनों युवतियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़ी गईं दोनों युवतियां जशपुर जिले की हैं। पुलिस ने उनके पास से वॉकी-टॉकी, ईयरपीस, माइक्रो कैमरा और टैब बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह एक बड़े नकल माफिया नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना के बाद परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। अन्य परीक्षार्थियों ने इस धांधली के विरोध में परीक्षा रद्द करने की मांग की है। शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला गूंज रहा है, जहां इसे भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी का उदाहरण बताया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा और इसे ‘सुशासन’ की नाकामी बताया।