OHE तार की चपेट में आया ठेका श्रमिक, हालत नाजुक…आर्थिक सहायता देने की मांग

Must Read

बिलासपुर (आधार स्तंभ)  : कोचिंग डिपो में OHE तार की करंट से झुलसे मजदूर के लिए अब आंदोलन शुरू हो गया है। रेलवे प्रशासन और ठेकेदार के हाथ खड़े करने के बाद परिजन के साथ समाज के लोगों ने बुधवार को दोबारा DRM ऑफिस का घेराव कर दिया। इस दौरान धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

साथ ही गंभीर रूप से घायल युवक के इलाज में मदद और आर्थिक सहायता देने की मांग की। उन्होंने मदद नहीं मिलने पर अब उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इस हादसे में बुरी तरह झुलसे श्रमिक परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। कल तक खुशी से परिवार चलाने वाला प्रताप बर्मन जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। अपोलो अस्पताल में वह बदहवास पड़ा है।

उसकी स्थिति बेहद नाजुक है। पिछले 5 दिनों से उसका इलाज चल रहा है। लेकिन, रेलवे प्रशासन और ठेकेदार ने अब तक प्रताप बर्मन और उसके परिवार को किसी तरह से आर्थिक सहायता नहीं दी है। इसके चलते रेलवे प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश भड़क रहा है।

Latest News

अपनी नाकामी को छुपाने पत्रकार को बना दिया मुख्य आरोपी, रायगढ़ पुलिस की भूमिका संदेहास्पद, बाबा सत्यनारायण पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला मुख्य आरोपी...

कोरबा/रायगढ़ (आधार स्तंभ) : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रायगढ़ पुलिस ने की गलत कार्यवाही, मुख्य आरोपी को...

More Articles Like This

- Advertisement -