NH पर मौत के गड्ढे,सड़क हादसे में युवक की मौत,दो साथी घायल

Must Read

पुरानी बस्ती निवासी युवक के साथ गुरसिया पुल पर हुआ हादसा

 

👉🏻 NHAI की अनदेखी जानलेवा, जर्जर पुल की मरम्मत नहीं

 

👉🏻 हाल ही में भारी वाहन निषेध किया किन्तु कोई डायवर्ट रूट नहीं,हादसों के लिए तय हो इनकी भी जिम्मेदारी

कोरबा(आधार स्तंभ) :  गुरुवार देर रात बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र में तान नदी पर बने गुरसिया जर्जर पुल पर दर्दनाक हादसे में पुरानी बस्ती कोरबा के युवक की मौत हो गई। उसके दो साथी हादसे में घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक वार्ड 5 देवांगन पारा निवासी पान व्यवसायी सुरेश कुमार श्रीवास का युवा पुत्र प्रकाश श्रीवास उम्र लगभग 21 वर्ष गुरुवार को अपने दो अन्य मित्रों के साथ बाइक पर सवार होकर परला जा रहा था। गुरसिया मार्ग से गुजरते वक्त काफी जर्जर और गड्ढों से युक्त पुल पर वह हादसे का शिकार हो गया।

बताया जा रहा है कि जर्जर पुल से गुजरने के दौरान गड्ढों से बचते हुए निकलते समय इनकी स्कूटी गड्ढे में पड़ गई और संतुलन बिगड़ने के साथ ही स्कूटी सहित युवक पुल की रेलिंग से टकरा गए। हादसे में गंभीर घायल प्रकाश श्रीवास और उसके साथी सड़क पर पड़े रहे। डायल 112 को रात में सूचना मिली कि 3 लोग सड़क पुल पर घायल पड़े हैं। जब पुलिस पहुंची तो मौके पर एक ही युवक प्रकाश मिला, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण पुलिस पहचान का प्रयास करती रही।

👉🏻 दोस्तों ने छुपाई हादसे की जानकारी,मृतक के मोबाइल से मिली जानकारी

दुर्घटना में प्रकाश के 2 अन्य साथी भी घायल हो गए। इस हादसे के बाद दोनों युवक गुरसिया में ही रुक गए और न तो पुलिस और न परिजन को सूचना दी गई। दूसरी तरफ बांगो पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल को अपने पास रखा जिसमें आज सुबह फोन आने पर पुलिस के द्वारा घटना के संबंध में बताया गया और इस तरह जानकारी मृतक के परिजन तक पहुंची। प्रकाश की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया व शोक व्याप्त है। इसी तरह घायल युवकों ने आज सुबह कोरबा निवासी अपने परिजन से संपर्क किया और घटना की जानकारी देने के बाद प्रकाश के परिजन को बताने के लिए कहा। हादसे की जानकारी होते ही बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश वर्मा ने आवश्यक कार्रवाई पूरी की। शव को पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी की मर्च्युरी में रखवाया गया। सूचना उपरांत प्रकाश के परिजन बांगो थाना पहुंचे।

👉🏻 परला जा रहे थे, रास्ते में हुआ हादसा

बताया गया कि अनमोल गोस्वामी परला निवासी कोरबा आया था एवं देवांगन पारा कोरबा का निवासी हरि गोस्वामी का ससुराल ग्राम परला में है। प्रकाश श्रीवास इनका मित्र था। कल रात तीनों एक स्कूटी पर सवार होकर परला जा रहे थे। स्कूटी हरि की थी जिसे प्रकाश चला रहा था। परला में अनमोल को घर छोड़ना था और आज प्रकाश व हरि वापस कोरबा लौटते कि इससे पहले हादसा हो गया।

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -